Government Teachers Training College, Ranchi is one of the pioneer teacher training colleges in Jharkhand.It was established in 1955. Provide quality teacher education to our trainees. Through creative & skilled professional activities and programmes. So that our institution will be establishes as centre of excellence in teacher education in our state as well as in the country. Inculcate the value-education & ethical implication in relation to teacher and school and their role & development, leadership, professional activities, co-curricular activities, instructional management & administration related activities
आज दिनांक 8 मार्च 2025 दिन शनिवार को राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन रांची में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वर्ष 2025 के थीम ऑल विमेंस एंड गर्ल्स: राइट्स, इक्वलिटी एंड एंपावरमेंट विषय पर महाविद्यालय के लिटरेरी इवेंट्स के संयोजक डॉ ओम प्रकाश के संयोजन में संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता वरीय अधिवक्ता एवं सोशल एक्टिविस्ट यशस्विनी सहाय रही। संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी डॉ समीर कुमार ने किया। संचालन प्रशिक्षु शिक्षक ऋषभ, अतुल, रौशन, नीतीश, अभिलेश, चमन ने किया। संगोष्ठी में सत्र 2024 2026 के सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे। प्रशिक्षुओं ने मुख्य वक्ता यशस्विनी सहाय को सॉल, स्मृति चिन्ह, गुलदस्ता एवं पगड़ी से सम्मानित किया। मुख्य वक्ता यशस्विनी सहाय ने कहा कि हमें मिलकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि महिला को सम्मान एवं मजबूती के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि यदि नारी समाज की शक्ति है तो दूसरी ओर पुरुष समाज के ड्राइवर हैं। यशस्विनी सहाय ने बतलाया कि टीचर्स के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। आज के वर्तमान समय में विद्यालय से ही विद्यार्थियों को सींचने की आवश्यकता है। अपने इंटरेक्टिव सेशन में सहाय ने ट्रेनी टीचर्स से महिलाओं के प्रति धारणा के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संवैधानिक, कानून दोनों में वर्णित उन सभी बातों की चर्चा की। विकसित भारत@2047 के लिए उन्होंने कहा कि हमें महिला पुरुष दोनों को वैश्विक रूप से मिलकर कर तैयार होना होगा। उन्होंने पॉक्सो एक्ट के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। साथ ही बतलाया कि हमें पुरुष के पक्ष को भी मजबूत करना होगा। प्रशिक्षु शिक्षक आयुष सहित अन्य ने प्रश्न पूछा। संगोष्ठी में डॉ ओम प्रकाश डॉ रितेश महतो, प्रो पंकज, प्रो राकेश उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन अभिलाष ने किया।राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ
आज दिनांक 1 मार्च 2025 दिन शनिवार को राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन रांची में आयोजित इंटरनेशनल विमेंस डे (IWD) वीक का संयोजन डॉ ओम प्रकाश ने किया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ चंद्रमाधव सिंह ने कहा कि 1 मार्च से 8 मार्च तक, संगीत, शिक्षा, खेल, कॉमेडी, सामाजिक, राजनीतिक जैसे क्षेत्रों में सफल नारीशक्ति को महाविद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रोत्साहित करना उद्देश्य है। सफ्ताह का शुभारंभ अंतराष्ट्रीय सुप्रसिद्ध मखमली आवाज की ग़ज़ल गायिका रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत रांची विमेंस कॉलेज के संगीत विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ मृणालिनी अखौरी मुख्य अतिथि रहीं। संचालन प्रशिक्षु शिक्षक अंकित, विषय प्रवेश प्रशिक्षु शिक्षक रौशन, सम्मान सॉल, स्मृति चिन्ह से प्रशिक्षु शिक्षक अनूप कुमार नायक ,सुमित खलखो एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षु शिक्षक चंदन ने किया। कार्यक्रम में सत्र 2024 26 के सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में तकनीकी सहयोग प्रशिक्षु शिक्षक विकास, पुरूषोतम, जैक्सन, अमन, अभिषेक, ऋषभ, पवन भारती, अनूप, विजय शांडिल्य, अतुल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। डॉ मृणालिनी ने वर्ष 2025 के थीम फॉर ऑल विमेन एंड गर्ल्स: राइट्स, इक्वलिटी, एंपावरमेंट पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षु शिक्षकों को बतलाया कि मनुष्य शरीर का दिल है नारी। नारी को सर्वप्रथम अपनी मां से समझा जा सकता है। प्रशिक्षु शिक्षक डॉ मृणालिनी के जीवन शैली, संगीत की ऊंचाइयों के सफलतम रहस्य, बचपन का जीवन और विद्यालयों शिक्षा ओर अब का हिमालय जैसा ऊंचा जीवन जैसे पहलुओं से प्रशिक्षु शिक्षक रू ब रु हुए। डॉ मृणालिनी ने कहा कि सफलता का कोई शर्ट कट रास्ता नहीं। शिक्षा का उद्देश्य सर्वांगीण विकास से है जिसमें संगीत भी है। सभी के जीवन में संगीत अपना स्थान रखती है।उन्होंने प्रशिक्षुओं के फरमाइश पर गणेश वंदना के साथ ग़ज़लों चांदी जैसा रंग है तेरा..., एक प्यार का नगमा है..., होश वालों को खबर क्या..., चिट्ठी न कोई संदेश..., रफ्ता रफ्ता तुम मेरे दिल के मेहमान हो गए..., कोई फरियाद मेरे दिल में बसी हो..., तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो..., आपको देख कर देखता रह गया..., एवं श्रीराम भजन को बखूबी गाया जिसका सभी शिक्षकों सहित विद्यार्थियों ने आनंद लिया। इस अवसर पर डी ए भी गांधीनगर के संस्कृत के विद्वान शिक्षक डॉ एन के त्रिपाठी सहित, महाविद्यालय के शिक्षक डॉ ओम प्रकाश, प्रो धनंजय तिवारी, प्रो पंकज कुमार मेहता, डॉ रितेश कुमार महतो उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ नारी सशक्तिकरण सफ्ताह के प्रथम दिन का समापन हुआ
Today 7th of Feb. 2025, deeply honored to receive a shawl from our respected Governor Honorable Sri Santosh Kumar Gangwar at Rajbhawan Jharkhand.A testament to the hard work and dedication.
आज दिनांक 4 फरवरी 2025 दिन मंगलवार को राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन में बसन्तोत्सव के दूसरे दिन सत्र 2023 25 के प्रशिक्षुओं ने नवीन सत्र 2024 26 के प्रशिक्षुओं का स्वागत भारतीय ज्ञान परंपरा के साथ किया जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के अंग्रेजी शिक्षण शास्त्र के डॉ ओम प्रकाश रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बसंत ऋतु में नवीन सत्र की प्रशिक्षुओं का स्वागत अपने आप में एक नया संदेश देता है। बसंतोत्सव में बसंत पंचमी में मां सरस्वती की पूजा के साथ हम सभी अपने जीवन को जगमग करने का संकल्प के साथ vikshitbharat @2047 के लिए कमर कस रहे हैं। बसंतोत्सव सिविलाइज्ड कल्चर की शिक्षा हम सभी को प्रदान करता है। फ्रेशर्स पार्टी में नवीन सत्र के प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए भोजन एवं भजन के साथ साथ क्रिएटिव इंट्रोडक्शन, गीत, नृत्य प्रतियोगिता, मिमिक्री, हिंदी, इंग्लिश भाषण, खेल, आदि का आयोजन किया। सर्वप्रथम अंग्रेजी के छात्र चंद्रशेखर कर ने अपने परिचय दिया और हास्य तरीके से सभी को गुदगुदाने का प्रयास किया, अंकित ने अपने परिचय बहुत ही रोचक ढंग से दिया, पुरूषोतम ने वीर रस के साथ साथ प्रसिद्ध साहित्यकार दुष्यंत कुमार की पंक्तियों को सुना कर खूब तालिया बटोरी, अनिल उरांव ने लाल सारी नागपुरी गीत गा कर सभी दिल को बाग बाग कर दिया। ऋषभ, कृष्णगोपाल, यशस्वी, आशु, मनोरंजन, दीपक, अमन सभी ने सभी इवेंट में अपना जोरदार प्रदर्शन दिया। निर्णायक मंडली ने सत्र 2024 26 के लिए मिस्टर फ्रेशर्स चुना। फ्रेशर्स पार्टी का संचालन सीनियर प्रशिक्षु शिक्षक प्रवीण, पप्पू, अवनीश, रामकृष्ण ने किया। सत्र 2023 25 के सभी प्रशिक्षुओं ने कहा कि हम सभी सूर्य के प्रकाश के समान एक हैं और सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे
आज दिनांक 26 जनवरी, रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन रांची झारखंड में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक सह प्राचार्या अलका जायसवाल ने झंडोतोलन किया। सत्र 2023 2025 एवं 2024 2026 के प्रशिक्षु शिक्षकों ने परेड का प्रदर्शन किया एवं तिरंगा को सलामी दी।साथ ही 21 जनवरी 2025 से 25 जनवरी 2025 तक एनुअल स्पोर्ट्स मीट के क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, शतरंज, 100 मीटर रेस, शॉट पुट आदि खेल में भाग लेने वाले को सांत्वना पुरस्कार एवं विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं ट्रॉफी से क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक उत्तरी छोटानागपुर अलका जायसवाल ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।
आज दिनांक 25 जनवरी 2025 को राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन रांची झारखंड में 21 जनवरी 2025 से 25 जनवरी 2025 तक आयोजित एनुअल स्पोर्ट्स 2025 मीट के समापन समारोह का संचालन डॉ ओम प्रकाश ने किया जिसके मुख्य अतिथि कांके के विधायक सुरेश बैठा रहे। मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश बैठा को महाविद्यालय के स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ समीर चौधरी ने सॉल एवं कैनवास पेंटिंग से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षुओं को उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि गवर्मेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सभी ट्रेनी टीचर्स इफेक्टिव टीचिंग के साथ साथ खेल कूद में अपना एक स्थान बना रहा है और अब यह झारखंड स्टेट का स्टूडेंट्स क्रिएटिविटी सेंटर के रूप में विकसित होगा साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सूचना एवं तकनीकी मंत्रालय द्वारा एस सी एस टी विद्यार्थियों के के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के झारखंड का नंबर वन स्टडी सेंटर खोला जाएगा।विशिष्ट अतिथि के रांची विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष प्रो .(डॉ.) सुदेश कुमार साहू ने कहा कि गवर्मेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रांची विश्वविद्यालय ही नहीं पूरे झारखंड को अच्छे शिक्षक ही नहीं बल्कि मल्टीटास्किंग, कुशल, क्षमतावान व्यक्ति का निर्माण कर रहा है। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर रांची विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार वर्तमान में विभागाध्यक्ष डॉ अमर कुमार चौधरी शिक्षकों के कंधे पर झारखंड एवं भारत के नव विहान का दायित्व है। इस अवसर पर जे पी एस झारखंड की पूर्व सदस्य एवं गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की 1983 की विद्यार्थी रही डॉ शांति ने कहा कि महाविद्यालय में आकर गर्व की अनुभूति हो रही है। संत जेवियर कॉलेज के डॉ कमल बोस, रांची विश्वविद्यालय के प्रो डॉ जंगबहादुर पाण्डेय, नीरजा सहाय डी ए भी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ किरण यादव, वरीय जर्नलिस्ट डॉ अंशिका ओझा, डॉ वासुदेव प्रसाद, राजन श्रीवास्तव को महाविद्यालय परिवार ने सॉल एवं कैनवास पेंटिंग से सम्मानित किया। सभी विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों को अपने संबोधन से प्रोत्साहित किया। स्पोर्ट्स इंचार्ज ने डॉ समीर ने बतलाया कि स्पोर्ट्स मीट में क्रिकेट, बैडमिंटन, शॉट पुट, वॉली बॉल, शतरंज खेलों में विनर एवं रनर को गणतंत्र दिवस पर महाविद्यालय की प्राचार्या सह क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक उतरी छोटानागपुर अलका जायसवाल के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र से प्रमाणित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। खेल सप्ताह को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी शिक्षक डॉ रमण, डॉ मज़हरूल, डॉ ज़ाकिर, डॉ रितेश, डॉ ओम प्रकाश, डॉ चंद्र माधव, प्रो राकेश, प्रो भागीरथ, प्रो धनंजय, प्रो पंकज, प्रो दुलाल एवं सत्र 2023 25, 2024 26 के सभी प्रशिक्षुओं सहित दोनों सत्र के छात्र संसद के प्रधानमंत्री चमन कुमार मिस्त्री, विशाल कुमार महतो, नीलेश, लेलीन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।
आज दिनांक 24 जनवरी 2025 को राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन रांची झारखंड में 21 जनवरी 2025 से 25 जनवरी 2025 तक आयोजित एनुअल स्पोर्ट्स 2025 मीट के चौथे दिन मुख्य अतिथि डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची के कुलपति प्रो (डॉ) तपन कुमार शांडिल्य ने क्रिकेट खेल का शुभारंभ बैटिंग कर किया। महाविद्यालय के स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ समीर चौधरी ने उन्हें ट्रेनीज द्वारा निर्मित खिलाड़ी का चित्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी ट्रेनी टीचर्स को अपने संबोधन में कहा कि खेल के माध्यम से हम सभी अपने आप को क्लास रूम टीचिंग से खेल के मैदान में अपने आप साबित करते हैं। Viksitbharat@2047 का संकल्प का आधार भी खेलेगा भारत तो बढ़ेगा भारत है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रांची विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो जंग बहादुर पाण्डेय ने सभी प्रशिक्षुओं को कहा ही शिक्षा जगत में खेल जगत का महत्वपूर्ण योगदान है। संचालन डॉ ओम प्रकाश ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ रमण झा। इस अवसर पर सभी शिक्षक डॉ मज़हरूल हक, डॉ रितेश, प्रो भागीरथ, प्रो दुलाल, डॉ ज़ाकिर, प्रो राकेश, प्रो पंकज उपस्थित रहे।
आज दिनांक 16 जनवरी 2024 को राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन में सत्र 2023 25 एवं 2024 26 के ट्रेनी टीचर्स के लिए आगामी 21 जनवरी 2024 को आयोजित होने वार्षिक खेल सप्ताह के लिए विभिन्न खेलों का ग्रुप तैयार किया गया। जिसमें सत्र 2024 26 के अल्बर्ट एक्का ग्रुप जिसके प्रमुख अभिषेक सिंह, जयपाल सिंह मुंडा ग्रुप प्रमुख रंजीत भारती, बिरसा मुंडा ग्रुप प्रमुख प्रदीप सोरेन, वीर बुद्धू भगत ग्रुप प्रमुख रॉबिन मुर्मू रहेंगे साथ ही सत्र 2023 25 के सिद्धू कान्हा ग्रुप प्रमुख भानु प्रकाश, नीलांबर पीतांबर ग्रुप प्रमुख अभिषेक, शहीद शेख भिखारी ग्रुप प्रमुख अमित राम चयनित हुए। महाविद्यालय के योगा एवं खेल विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ समीर चौधरी, प्रो राकेश कुमार यादव ने बतलाया कि हर वर्ष महाविद्यालय में खेल सप्ताह मनाया जाता है जिसका उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या सह क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अलका जायसवाल करेंगी। साथ ही उन्होंने यह भी बतलाया कि प्रशिक्षुओं के उत्साहवर्धन के लिए हर दिन राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।खेल सफ्ताह में आउटडोर क्रिकेट, वॉली बोल, 100 मीटर दौड, लॉन्ग जंप, हाइ जंप, गोला फेंक, कबड्डी आदि एवं इनडोर बैडमिंटन, शतरंज आदि दोनों प्रकार के खेलों की प्रतियोगिता होगी जिसमें दोनों सत्र के प्रशिक्षु शिक्षकों की सहभागिता होगी। डॉ समीर ने बतलाया कि प्रशिक्षु शिक्षकों में खेल के प्रति रुचि होती है और उनके रुचि को ध्यान में रखते हुए खेल के नियम, खेल का मैदान निर्माण, मापा आदि सीखने का मौका मिलता है एवं टीम स्पिरिट, खेल भावना के साथ साथ खेल भावना का विकास होता है। आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी जिसमें डॉ रमण झा, डॉ रितेश महतो, डॉ ओम प्रकाश तिवारी, प्रो धनंजय तिवारी, डॉ मज़हरूल हक, प्रो पंकज मेहता, डॉ ओम प्रकाश सहित प्रशिक्षु प्रवीण, पप्पू दास, रामकृष्ण, विशाल महतो, पुरूषोतम, छात्र संसद के खेल मंत्री लेकिन महतो का मार्गदर्शन रहेगा
सबकी नसों मे पूर्वजों का पुण्य रक्त प्रवाह हो, गुण,शील,साहस,बल तथा सब में भरा उत्साह हो। सबके हृदय मे सर्वदा संवेदना की दाह हो, हमको तुम्हारी चाह हो, तुमको हमारी चाह हो। शुभ मकर संक्रांति! डॉ. ओम प्रकाश सहायक प्राध्यापक, राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, (इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन) रांची, झारखंड।
आज दिनांक 10 जनवरी 2025 को राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन झारखंड एवं राजकीय प्लस 2 उच्च विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में डॉ ओम प्रकाश संयोजन में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार राज्यसभा सांसद डॉ महुआ मांजी उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिक्षाविद एवं साहित्यकार गण डॉ मीनाक्षी शर्मा, डॉ सुरेंद्र कौर नीलम, डॉ ममता मनीष सिन्हा रही। मुख्य वक्ता रांची विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग के प्राध्यापक प्रो डॉ हीरानंदन प्रसाद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो दुलाल चंद्र महतो ने आगत अतिथियों का स्वागत अभिनंदन सॉल एवं कैनवास पेंटिंग देकर किया। मुख्य अतिथि डॉ महुआ ने कहा कि विश्व फोरम के रिकॉड के अनुसार हिंदी विश्व की सबसे शक्तिशाली भाषा हो गई है। उन्होंने यह भी बतलाया कि पूरे विश्व में हिंदी भाषा बोलने वाले लोगों की संख्या विगत कुछ वर्षों में 105 प्रतिशत से अधिक हुई है। अन्य देश के लोग भी हिंदी में लिखना और प्रकाशित करवाने में गर्व महसूस करते हैं। हिंदी सिनेमा के बाजार में भी हिंदी अपना पहचान विश्व पटल पर बना चुकी है। हिंदी आत्मीयता की भाषा और यह केवल शिक्षा की भाषा ही नई अपितु व्यापार की भाषा भी हो चुकी है साथ ही विश्व स्तर पर संपर्क भाषा हो चुकी है। उन्होंने इस अवसर पर जनजातीय भाषा के महत्व एवं विकास के बारे में भी विस्तार से चर्चा किया। मौके पर अखंड भारत साहित्य परिषद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉ वासुदेव प्रसाद ने उन्हें नव वर्ष पर अभिनंदन पत्र एवं शुभकामना संदेश समर्पित किया। कार्यक्रम में सभी विशिष्ट अतिथियों ने हिंदी साहित्य के विस्तार के लिए हिंदी सेवी एवं जीवी होने का संकल्प लिया। मुख्यवक्ता डॉ हीरानंदन प्रसाद ने हिंदी की वैश्विक पृष्ठभूमि को बतलाया। कवयित्री गण ने संयुक्त रूप से वीर रस, प्रेम रस, करुण रस, श्रृंगार रस से सभी प्रशिक्षुओं को उत्साहित किया। कार्यक्रम में रामटहल चौधरी महाविद्यालय के प्रशांत, संगीता तिग्गा एवं सोनाली एवं डॉ ओम प्रकाश तिवारी, डॉ समीर चौधरी, धनंजय तिवारी, डॉ ज़ाकिर हुसैन, प्रो राकेश सहित सभी ने भी अपने विचारों को रखा। महाविद्यालय की ओर से खेल शिक्षक डॉ समीर चौधरी के Ph. D. उपाधि मिलने पर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में कृष्णगोलपाल, राकेश, जैक्सन, सतीश, विद्यासागर, विकास, अमरेश अमित, मयंक, ऋषभ, लेकिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम में सत्र 2024 26 के सभी प्रशिक्षुओं सहित विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे। सात सहित सभी कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु पुरूषोतम ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षु प्रधानमंत्री विशाल महतो ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ
आज दिनांक 02 जनवरी 2025 दिन गुरुवार को राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन में नूतन वर्ष 2025 के वर्षारंभ के साथ की शैक्षणिक गुणवत्ता, महाविद्यालयीन सुंदरता, गतिविधि आधारित कार्य, संगोष्ठी, कार्यशाला, सेमिनार आदि पर सभी प्राध्यापकों डॉ ज़ाकिर, डॉ ओम प्रकाश,डॉ चंद्रमाधव, डॉ मज़हरूल,डॉ रितेश, डॉ ओम प्रकाश तिवारी,प्रो समीर, प्रो दुलाल,प्रो राकेश, प्रो धनंजय, प्रो भागीरथ प्रो पंकज के साथ बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रमण कुमार झा ने सभी शिक्षकों का मुंह मीठा करा कर किया। उन्होंने कहा कि हम सभी शिक्षकों के कार्यकुशलता से ही से विगत वर्ष हमारे महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आया है। Vikshitbhart@2047 को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय के विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे नई तकनीक से हमे स्वयं जुड़ना ओर जोड़ना होगा।वर्ष 2025 में महाविद्यालय का भाषा साहित्य एवं विज्ञान विभाग भाषा की उत्पति, संस्कृत संभाषण सप्ताह जैसे कार्यक्रम आयोजित करेगा साथ ही प्रशिक्षु शिक्षकों के कलात्मक विकास के लिए पेंटिंग, बागवानी नाटक, संगीत, कंप्यूटर, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन गतिविधियां आयोजित करेगा। विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार के लिए भी प्रशिक्षुओं के माध्यम से गतिविधियां होगी। सभी शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक एक सतत सक्रिय रहने वाला राष्ट्र निर्माता होता है। वर्ष 2025 सक्रियता एवं स्वत्व को समर्पित रहेगा। प्रभारी प्राचार्य डॉ रमण झा ने यह भी कहा कि हम सभी अपने कार्य के प्रति सजग, सक्रिय हैं। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, उत्तरी छोटानागपुर सह प्राचार्या राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन अलका जायसवाल ने भी नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। बैठक में सभी शिक्षक सहित शिक्षकेतर कर्मचारी ममता उपस्थित रहीं।
आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 मंगलवार को सूचना एवं तकनीकी मंत्रालय भारत सरकार के तहत NIELIT के झारखंड बिहार के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर प्रो (डॉ) नितिन पुरी के रांची आने पर NIELIT के कार्यालय में सॉल, कैनवास पेंटिंग और पौधा देकर सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह के अवसर पर गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन के सहायक प्राध्यापक डॉ ओम प्रकाश ने बतलाया कि NIELIT रांची का विद्यार्थी होने के नाते यह गर्व का पल है साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के ट्रेनी टीचर्स भी NIELIT से जुड़ कर डिजिटली शार्प होंगे। इस अवसर पर प्रो डॉ नितिन पुरी ने बतलाया कि NIELIT पूरी तरह से रांची के सभी महाविद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों को लाभान्वित करेगा। उन्होंने यह भी बतलाया कि बहुत जल्द हम अपने स्टडी सेंटर के माध्यम से डिजिटल लिटरेसी प्रोग्राम, ए आई, साइबर क्राइम के साथ साथ ओर भी अन्य कोर्स के माध्यम से डिजिटल इंडिया मिशन के साथ viksitbhart@2047 को प्राप्त करेंगे। NIELIT पटना के पीयूष त्रिपाठी, रांची के जनमेजय शाह, भीम, YBN यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ राम जी यादव, पूर्व प्राचार्य डॉ वासुदेव प्रसाद उपस्थित रहे।
हम संसाधन एवं सम्पन्नता से नहीं मजबूत मन की साधना से विकसित होंगे: डॉ अपराजिता झा :- आज दिनांक 17 दिसंबर 2024 को राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एवं साईं नाथ यूनिवर्सिटी, वाई बी एन यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में vikshitbharat@2047 को लेकर एक दिवसीय भारतीय दर्शन के विग्रह:रहीम विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई जिसके मुख्य अतिथि झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो डॉ त्रिवेणी नाथ साहु रहे। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता रांची विश्वविद्यालय स्नातकोतर हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो डॉ जंग बहादुर पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि वाई बी एन यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ रमीज यादव, साईं नाथ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो डॉ एस पी अग्रवाल, वीर कुंवर युनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो डॉ एस पी सिंह, डॉ सुधीर यादव, शहीद शेख भिखारी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ सपना त्रिपाठी, डॉ तबस्सुम खान, डॉ संगीता गोप उपस्थित रही। संगोष्ठी की अध्यक्षता राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन की पूर्व प्राचार्या सह संकायाध्यक्ष शिक्षा संकाय रांची विश्वविद्यालय रांची एवं नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय मेदिनीनगर की डॉ अपराजिता झा ने किया। सभी का स्वागत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रमण कुमार झा ने सॉल एवं कैनवास पेंटिंग देकर किया। संगोष्ठी का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती वंदना के साथ हुआ। डॉ ओम प्रकाश तिवारी ने सभी प्रतिभागियों का आरती वंदना एवं तिलक से लगाकर स्वागत किया। विषय प्रवेश अखंड भारत साहित्य परिषद के संस्थापक एवं संरक्षक सेवानिवृत प्राचार्य डॉ वासुदेव प्रसाद ने किया। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन 17 दिसंबर 1556 ईस्वी को भारत भक्त अब्दुल रहीम खानखाना का जन्मदिन था। उसी क्रम में आयोजित संगोष्ठी समसामयिक समय में प्रासंगिक है। अब्दुल रहीम खानखाना भारतीय एकता अखंडता सामाजिक समरसता एवं भारतीय संस्कृति के प्रबल उपासक थे साथ ही उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर 2024 से 17 दिसंबर 2025 तक झारखंड राज्य सहित देश के सभी राज्यों में रहीम जयंती वर्ष मनाया जाएगा। मौके पर डॉ सुरेश प्रसाद सिंह पूर्व कुलपति वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा को अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा हुई। डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि रहीम तन से मुस्लिम थे परंतु मन से भारतीय संस्कृति के पुरोधा थे।और भगवान कृष्ण के भक्त थे। संगोष्ठी में सभी ने अपने उद्बोधन में एक स्वर में कहा हम सभी एक हैं और प्रेम के सूत्र में पिरोए हुए हैं। मुख्य वक्ता डॉ जंग बहादुर पाण्डेय ने अपने इंटरेक्टिव सत्र में साईं नाथ यूनिवर्सिटी, वाई बी एन यूनिवर्सिटी एवं राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन के प्रशिक्षुओं से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भारतीय जीवन शैली एवं दर्शन में छुपे हुए रहस्य को बतलाया। डॉ अपराजिता झा ने बतलाया कि हम संसाधन से नहीं बल्कि मन से विकसित होंगे। डॉ एस पी अग्रवाल ने बहुत ही विस्तार से रहीम के दोहों को समझाया। डॉ राम जी यादव ने कहा कि हर दिन जीने के लिए चलते रहना है। मुख्य वक्ता ने अब्दुल रहीम खानखाना के अर्थ को बतलाया। उन्होंने कहा कि अब्दुल का अर्थ होता है सेवक रहीम अर्थात रहम करने वाला खानखाना उस समय की उपाधि है वर्तमान में पद्मविभूषण आदि। संगोष्ठी में वाई बी एन यूनिवर्सिटी की बी एड विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ संगीता, साईं नाथ यूनिवर्सिटी से डॉ तबस्सुम, डॉ आनंद, डॉ रूपसी, डॉ मधु सिंह, राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय से डॉ चंद्रमाधव सिंह, डॉ ज़ाकिर हुसैन, प्रो धनंजय तिवारी, डॉ समीर, प्रो भागीरथ, प्रो दुलाल सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहें। संगोष्ठी का संचालन प्रशिक्षु पुरूषोतम ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मज़हरूल हक ने किया। महाविद्यालय के भाषा विज्ञान एवं साहित्य विभाग के संयोजक डॉ ओम प्रकाश ने कहा कि संगोष्ठी को सफल बनाने में सत्र 2024 26 के सभी प्रशिक्षुओं का योगदान रहा साथ की छात्र संसद के प्रधानमंत्री चमन मिस्त्री, उपप्रधांत्री विशाल शिक्षा मंत्री विकास महतो एवं पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संगोष्ठी में आए प्रतिभागियों के स्वागत में साकेत, रितेश सहित सभी ने अहम भूमिका निभाई। डॉ ओम प्रकाश ने बतलाया कि भी पूर्व के एक वर्षों 30 नवंबर 2023 से अबतक में हमने विभिन्न विषयों पर संगोष्ठी, विमर्श, गतिविधियों से हमारे महाविद्यालय से शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थीयो को लाभ मिल रहा है। उन्होंने यह भी बतलाया कि जनवरी 2024 में भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार प्रस्तावित है एवं एजुकेशनल टेक्नोलॉजी पर वि व्याख्यान होना है। उन्होंने कहा कि टीचर्स आर थे नेशन मेकर के सिद्धांत को लेकर हमारा देश viikshitbharat @2047 का संकल्प को प्राप्त कर लेगा। भाषा विज्ञान एवं साहित्य विभाग ओर लिटरेरी इवेंट्स विभाग की ओर से महाविद्यालय में यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम होगा जिससे अन्य विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों से ट्रेनी टीचर्स रु ब रु होंगे साथ ही हमारे महाविद्यालय में प्रभावी शिक्षण हेतु राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविदों का लेक्चर होगा जिससे प्रशिक्षुओं का सर्वांगीण विकास संभव है।मौके पर फिनलैंड से आए एजुकेशनल टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट डॉ अमित , डॉ अर्चना एवं डॉ मन्नू ओझा को सॉल एवं कैनवास पेंटिंग्स संगोष्ठी की अध्यक्षा डॉ अपराजिता झा ने सम्मान किया। राष्ट्रगान के साथ संगोष्ठी का समापन हुआ।
आज दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सत्र 2024-26 के ट्रेनी टीचर्स ने सिस्टेमेटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्ट्रॉल पार्टिसिपेशन (SVEEP) रांची के तहत 18 और 19 अक्टूबर 2024 को चीफ़ इलेक्शन ऑफिसर ने आयोजित आर्ट 81 फेस्टिवल कनेक्टिंग वोटर्स थ्रू आर्ट में अपना स्कीट डॉ ओम प्रकाश के निर्देशन में मतदाता होने पर गर्व है थीम पर अपना सामूहिक प्रदर्शन किया साथ ही अंकित अपने मिमिक्री से सबको मतदान करने पर व्यंग किया। महाविद्यालय के शिक्षक डॉ ज़ाकिर हुसैन ने कैनवास पेंटिंग किया।
आज दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कांके रांची के प्रशिक्षुओं शिक्षकों ने चुनाव पर्व के तहत महाविद्यालय के शिक्षक डॉ ओम प्रकाश के संयोजन में वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया जिसमें पोस्टर मेंकिंग, स्लोगन रेटिंग, एवं रील मेकिंग आई कैचिंग के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक करने का प्रयास किया। मौके पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रमण कुमार झा ने सामूहिक रूप से सभी को मेरा वोट मेरा अधिकार थीम को विस्तार से बतलाया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। डॉ ज़ाकिर हुसैन ने बतलाया कि 18 एवं 19 अक्टूबर 2024 को चुनाव पर्व स्वीप झारखंड वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम मुख्य निर्वाचन विभाग झारखंड के तहत रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम में आयोजित सॉन्ग, पोस्टर, स्लोगन, सॉर्ट वीडियो, रील, आई कैचिंग जैसे विभिन्न प्रतियोगिता में सभी प्रशिक्षु शिक्षक भाग लेंगे।
आज दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कांके रांची में भारत रत्न डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के जयंती एवं विश्व छात्र दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्रशिक्षु छात्र वर्तमान में प्राचार्य नेतरहाट विद्यालय डॉ संतोष कुमार को महाविद्यालय में डोरंडा महाविद्यालय से राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रतिनियोजित सहायक प्राध्यापक डॉ ओम प्रकाश ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही बतलाया की राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कांके से प्रशिक्षित पूर्व के प्रशिक्षुओ का मिलन समारोह बहुत जल्द नेतरहाट विद्यालय के प्राचार्य के अध्यक्षता में होगा। डॉ संतोष ने बतलाया की महाविद्यालय में आकर जीवन जीवंत हुआ। उन्होंने बतलाया की 1955 में स्थापित महाविद्यालय से पढ़े विद्यार्थी Mybharat विकसित भारत@2047 के लिऐ अनवरत अपने अपने कार्य स्थल पर काम कर रहे हैं। डॉ ओम प्रकाश ने बतलाया की मैं भी इसी महाविद्यालय का विद्यार्थी रहा। संयुक्त बिहार में इस महाविद्यालय का दूसरा स्थान था झारखंड राज्य के गठन के बाद यह महाविद्यालय पूरे राज्य में शिक्षक प्रशिक्षण में अपना पहला स्थान रखता है और यह महाविद्यालय राज्य का इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन भी है। महाविद्यालय की प्राचार्या सह क्षेत्रिय शिक्षा उपनिदेशक डॉ अल्का जयसवाल के निर्देशन में यह महाविद्यालय अपनी अलग पहचान बना रहा है। साथ ही रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के संरक्षण में टीचर एजुकेशन पर विभिन्न रिसर्च के माध्यम से नवाचार को प्रोत्साहन मिल रहा है जिससे यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थी जो पूरे झारखंड स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में सर्वोच्च रैंक लाकर नामांकन लेते है और उन्हें एक मज़बूत शैक्षणिक वातावरण मिल पाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रो समीर, प्रो भागीरथ, प्रभारी डॉ रमण, प्रखर शिक्षाविद डॉ वासुदेव,प्रो पंकज, डॉ ओम प्रकाश तिवारी, डॉ चंद्र माधव, कल्याण, ममता सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
The admission for the new session going on
Welcome to Government Teachers
Mega Campus Placement - 2022 :for B.ED, D.EL.ED
B.ED, GTTC , Ranchi
There are some important reasons as to why one should opt for B. Ed. course.
Rohan Raj, Ranchi
Rishabh Raj, Ranchi
Ys